मधुबनी, सितम्बर 22 -- खजौली। प्रधानमंत्री स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। सीएचसी प्रभारी डॉ. ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में हुए इस शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग, आंख, दंत, कैंसर, शिशु, त्वचा और मानसिक रोग सहित विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का जांच किया। कुल 871 मरीजों को परामर्श और मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई। इसी क्रम में सुक्की व घुसकीपट्टी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर डॉ. तारकेश्वर प्रसाद ने मरीजों का उपचार किया, जबकि डॉ. आरती सिंह ने 175 छात्राओं को हिमोग्लोबिन व पोषण संबंधी परामर्श और आयरन की दवा दी। शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे और सभी को बैठने व पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई। शिविर में मधुबनी मेडिकल हॉस्पिटल से आए चिकित्सक डॉ...