मधुबनी, सितम्बर 21 -- खजौली। खजौली विधानसभा क्षेत्र के रसीदपुर एवं शराबे पश्चिमी मंडल में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर सम्पर्क अभियान चलाकर आम जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विधानसभा संयोजक व कार्यकारिणी सदस्य हरीशचंद्र शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार में प्रत्येक घर की एक महिला को 10 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। छह माह बाद महिलाओं को दो लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, राज्य सरकार की 1100 रुपये पेंशन योजना और सभी परिवारों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष प्रमिला पूर्व, दिलीप झा, लक्ष्मी देवी,...