मधुबनी, सितम्बर 15 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। खजौली रेलवे स्टेशन पर बहुप्रतीक्षित आरक्षण टिकट काउंटर का शुभारंभ रविवार को किया गया। लोजपा (आर) के युवा प्रदेश सचिव विश्वजीत आनंद की पहल पर समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा और सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति के त्वरित निर्देश पर यह सुविधा शुरू की गई। नया आरक्षण काउंटर स्टेशन के नव निर्मित भवन के काउंटर नंबर एक से चालू किया गया है। निर्धारित समय के अनुसार यह काउंटर सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगा, जबकि रविवार को बंद रहेगा। लंबे समय से खजौली एवं आसपास के हजारों रेल यात्री आरक्षण सुविधा से वंचित थे। इसके लिए विश्वजीत आनंद ने रेलवे जोनल कार्यालय हाजीपुर के जीएम छत्रपाल सिंह, डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा और वरिष्ठ डीसीएम अनन्या स्मृति को आवेदन देकर आरक्षण काउंटर ...