मधुबनी, नवम्बर 3 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय खजौली के मुख्य गेट के सामने स्थित महतो हार्डवेयर के आवासीय परिसर में बने गोदाम में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने छत पर रखे फाइबर चदरा, रंभा बेल्ट, एल्बो टी सहित कई अन्य समान को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गौरतलब है कि आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की कई दुकानें भी इसकी जद में आने से बाल-बाल बचीं। गृहस्वामी अशोक महतो ने बताया कि घटना के समय वे बाजार की दुकान पर थे। उन्हें घर से सूचना मिली कि गोदाम की छत पर रखे सामान में आग लग गई है। जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक पूरा सामान जल चुका था। आगलगी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...