मधुबनी, जनवरी 14 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। खजौली थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक खजौली से निकासी कर घर वापस जा रहे एक शिक्षक के बाईक की डिक्की से 3 लाख 30 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित शिक्षक रामनरेश यादव, पिता राम प्रसाद यादव, ग्राम मनियरवा थाना खजौली जिला मधुबनी के निवासी हैं। उन्होंने खजौली थाना में दिए आवेदन में बताया है कि वे बुधवार को दिन के करीब 11 बजकर 50 मिनट पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, खजौली शाखा से 3,30,000 रुपये नकद निकासी कर घर जा रहे थे। इसी दौरान दक्षिणवाड़ी रेलवे गुमटी के पास बैरियर लगा हुआ था, जहां उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की। उसी बीच अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की से पूरा नकद रुपया चोरी कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने खजौली थाना में आवेदन देकर मामले की छानबीन एवं कानूनी कार्रवाई की म...