मधुबनी, नवम्बर 14 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। खजौली विधानसभा से अरुण शंकर प्रसाद लगातार दूसरी बार जीत दर्ज किया है। वे राजद के उम्मीदवार बृज किशोर यादव को 13126 मतों से पराजित किया। भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद 101151 मत मिले। वहीं राजद के बृज किशोर यादव को 88025 मत मिले। तीसरे स्थान पर रहे जनसुराज के प्रत्याशी रुपम कुमारी 4637 लाकर तीसरे स्थान पर रहीं। विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा वे अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल में सबसे अधिक फंड लाकर क्षेत्र का विकास किया। वहीं सीएम नीतीश कुमार व पीएम मोदी के विकास पर भरोसा जताते हुए उन्हें जीत मिली है। इधर, राजद के उम्मीदवार बृज किशोर यादव ने बताया कि उन्हें लगातार परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि वे जनता से मिले अपार समर्थन का स्वागत किया है। अबतक इतना मत किसी को...