मधुबनी, जनवरी 31 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा एवं उप प्रमुख गुलशन आरा पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चुनाव हुआ। चुनाव को लेकर सदन के नामित अध्यक्ष के रूप में पंसस सावित्री देवी की अध्यक्षता में अविश्वास मत को सावित करने ले लिए मतदान की कार्यवाही शुरू हुआ। कार्यपालक पदाधिकारी-सह-बीडीओ लवली कुमारी एवं पर्यवेक्षक पीजीआरओ मनीष कुमार ,मजिस्ट्रेट डेजी सिंह,अतिरिक्त कार्यपालक पदाधिकारी हेमनारायण महतो के नेतृत्व में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। 18 सदस्यों में से वोटिग में 14 सदस्य शामिल हुए। जिसमें प्रखंड प्रमुख सह बेंताककरघट्टी पंचायत के क्षेत्र संख्या-8 से पंचायत समिति सदस्य कुमारी उषा के पक्ष में उपस्थित सभी सदस्यों ने मतदान कियां वहीं उप प्रमुख गुलशन आरा के पक्ष में 14 सदस...