मधुबनी, जून 13 -- खजौली, निप्र। खजौली प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली अधिकांश सड़कें जीर्णोद्धार की बाट जोह रही है। एक तरफ सरकार सड़क निर्माण एवं मरम्मत के नाम पर करोड़ों रूपये की राशि पानी की तरह बहा रही है। लेकिन स्थानीय लोग जर्जर एवं जानलेवा सड़क पर चलने को मजबूर है। बतादें कि खजौली बाजार से गुमटी संख्या-27 होते हुए गांधी चौक (बिरनी चौक) जाने वाली सड़क बदहाल है। हल्की बारिश होने पर सड़क की स्थिति नारकीय हो जाती हैं आम लोगों को आना जाना जोखिम से भरा होता है। वहीं खजौली प्रखड को लदनिया, बाबूबरही खुटौना को जोड़ने वाली संतु महतो चौक से सुक्की साईफन होते हुए मटिहरवा मुसहरी जाने वाली सड़क काफी जर्जर है। सड़क पर एक से डेढ़ फिट तक का जगह-जगह गड्ढा बना हुआ हैं, एकल पथ होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क से प्रतिदि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.