बांका, जून 4 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव में मंगलवार को खजूर के पेड़ से गिर कर एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गालिमपुर गांव के रतन यादव का सात वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार गांव में खजूर के पेड़ पर चढ़ कर फल तोड़ रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया तथा वह ऊंचाई से सीधे जमीन पर गिर पड़ा। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ ज्योति भारती ने उसका प्राथमिक उपचार किया तथा उसकी स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...