कानपुर, अगस्त 12 -- कानपुर, संवाददाता। चमनगंज में सस्ते दामों में उच्च क्वालिटी के खजूर देने के नाम पर शातिर ने एक कारोबारी से छह हजार रुपये ठग लिए। हुमांयु बाग निवासी खजूर कारोबारी राशिद सिद्दकी के अनुसार चार जून को वह गूगल में खजूर के सप्लायर खोज रहे थे। तभी रमेश नाम के एक सप्लायर से व्हाट्सएप पर बातचीत हुई। रमेश ने खुद को खजूर का बड़ा व्यापारी बताने के साथ एक विजिटिंग कार्ड भेजा। जिसमें महाराष्ट्र औरंगाबाद का जिक्र था। रेट तय होने के बाद शातिर ने क्यूआर भेज कर छह हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। काफी समय बीतने के बावजूद न तो खजूर आया और न हीं आरोपित अब फोन उठा रहा। चमनगंज थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...