सहरसा, फरवरी 12 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर से खजुरी गांव जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग में खजुरी गांव के समीप से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर ढाला को बंद किए जाने से ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने बताया की सुबह गुजरने के दौरान देखा गया की रेलवे ढाला को बंद कर दिया गया है। ऐसे में इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगों सहित सैंकड़ों वाहन चालक को भारी परेशानी होगी। हालाकि रेलवे ढाला के बगल से अंडर पास सड़क मार्ग बनाया गया है जिस मार्ग से भारी वाहन नहीं निकल सकता है। प्रदर्शन करने वालो में संजय कुमार, अरुण यादव,अशोक कुमार, अमित कुमार रामपुकार कुमार,विजय कुमार पप्पू ,राहुल समेत दर्जनों ग्रामीण थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...