जहानाबाद, फरवरी 5 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के खजूरी गांव में आयोजित 24 घंटे का अखंड संकीर्तन कार्यक्रम संपन्न हो गया। अखंड कार्यक्रम संपन्न होने के बाद आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ अखंड संकीर्तन कार्यक्रम का ध्वज पूरे गांव में घुमाया गया। जय श्री राम का अखंड कीर्तन करते हुए गांव के ग्रामीण बुधवार को पूरे गांव का भ्रमण किये एवं भगवान श्री राम से गांव में सुख समृद्धि की कामना की। शोभायात्रा में अखंड संकीर्तन करते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। अखंड संकीर्तन कार्यक्रम के श्रोता रामाश्रय सिंह, मनोज कुमार, दीपक कुमार, मोनू कुमार ,लाल बाबू सिंह, मिंकु कुमार ,समेत कई श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभा यात्रा को लेकर गांव में भक्ति पूर्ण माहौल कायम रहा। जय श्री राम के उद्घोष ...