अररिया, जून 25 -- भरगामा, निज संवाददाता । भरगामा प्रखंड अंतर्गत खजुरी पंचायत में सोमवार की शाम सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गयी। मृतका खजूरी वार्ड नौ निवासी मरहूम मो. फिरोज की पत्नी कुलसुम खातून (40) थी। बताया जाता है कि महिला सोमवार की शाम करीब छह बजे गांव के ही एक आटा चक्की मील पर गेहूं पिसवा रही थीं। उसी दौरान गेहूं का बोरी बांधते समय अचानक उन्हें एक विषैला सर्प ने डस लिया। इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। परिजन और ग्रामीण बिना देर किए उन्हें भरगामा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। परंतु हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। परिजन जब उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि इससे पूर्व मृतका के बड़े...