जहानाबाद, जुलाई 12 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा करपी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरी के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पंचायत सरकार भवन के हो रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड के माली पंचायत अंतर्गत मांगा बिगहा में 520 आसन वाले राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आवासीय प्लस 2 उच्च विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि शीघ्र अतिशीघ्र भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर जिला कल्याण पदाधिकारी को हस्तांतरण कराना सुनिश्चित करेंगे। वहीं जिलाधिकारी द्वारा माली मगर बिगहा ...