समस्तीपुर, दिसम्बर 17 -- सरायरंजन,। घटहो थाना क्षेत्र के खजूरी पंचायत की मुखिया के घर पुलिस ने छापेमारी कर देसी शराब बरामद किया है। साथ ही इस धंधे में संलिप्त मुखिया के पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान खजूरी पंचायत के वर्तमान मुखिया मीना देवी के पति रामविलास महतो के रूप में की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रजनीश रंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मुखिया पति के द्वारा अवैध रूप से देसी शराब का धंधा किया जा रहा है। सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात पुलिस बलों के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घर से 8 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। साथ में तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखिया पति को बुधवार को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तर...