अयोध्या, सितम्बर 9 -- अयोध्या। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में भगवदाचार्य स्मारक सदन में परम्परागत रामलीला का मंचन 20 सितम्बर से शुरू होगा। संत तुलसीदास रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस रामलीला मंचन के लिए इस बार खजूरी ताल, मध्य प्रदेश की रामलीला मंडली को आमंत्रित किया गया है। यह मंडली अयोध्या के सिद्ध संत स्वामी राम हर्षण दास की जन्मस्थली से सम्बन्धित है और यहां मंडली के सभी कलाकारों साधक संत हैं। इनके अभिनय में भक्ति और समर्पण का अनूठा संगम है। समिति के पदाधिकारियों ने पारम्परिक रामलीला मंचन को प्रोत्साहित करने और भगवान राम के उदात्त मूल्यों से युक्त समाज निर्माण के लिए अयोध्या वासियों से समय निकाल कर रामलीला देखने की अपील की है। रामलीला समिति के महामंत्री व बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास ने कहा कि रामराज्य की परिकल्पना...