गोपालगंज, दिसम्बर 6 -- सिधवलिया। खजूरिया वृति टोला गांव में 25 नवंबर को लूटपाट और मारपीट की घटना हुई थी। पीड़ित सूरज कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे बाइक से बरौली जा रहे थे। खजूरिया यादव टोला के अभिषेक यादव, नीतीश कुमार और रंजन कुमार ने उन्हें घेर लिया तथा लोहे के रॉड से हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों ने उनके गले से सोने की चेन और 15 हजार रुपए नकद लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...