सुल्तानपुर, मार्च 9 -- धनपतगंज, संवाददाता विकास खण्ड के खजुहारुपीपुर गांव में आजादी के बाद पहली बार चकबन्दी होगी। गांव में चकबंदी होने से ग्रामीणों को अब छोटे छोटे चकों से छुटकारा मिल जायेगा। बल्दीराय तहसील के धनपतगंज बिकास खण्ड के खजुहारूपीपुर गांव में आजादी के बाद अभी तक चकबंदी प्रक्रिया नही हो पाई है।जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी द्वारा चकबन्दी आयुक्त को भेजी गई है।सर्वेक्षण टीम ने गांव में चकबंदी आवस्यकता को लेकर जिलाधिकारी को पहले ही अवगत कराया था। चकबन्दी प्रक्रिया से काश्तकारों को अब छोटे-छोटे खेतों से छुटकारा मिल जायेगा। यही नहीं अब खेती उनके लिये आसान हो जायेगी। सिंचाई आदि की व्यवस्था उनके लिये आसान हो जायेगी। हालांकि चकबंदी आयुक्त द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद ही चकबंदी शुरू होगी। चकबन्दी होने की आहट से किसानों में खुशी देखी जा रह...