मऊ, दिसम्बर 2 -- सूरजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत खजुहा प्राथमिक विद्यालय के पास रविवार की शाम एक गन्ने के खेत में आग लग गई। गन्ने की फसल को जलता देख सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक चार मंडा गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामसभा खजुहा निवासी किसान रामसोच विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे खेत में गन्ना की फसल तैयार थी। इस बीच बगल में धान का खेत कटा था। खेत में पड़े धान के अवशेष में किसी ने आग लगा दी। इस दौरान आग बगल में स्थित गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक गन्ने की फसल धू-धू कर जलने लगे। यह देख मौके पर ग्रामीण जुट गए। इस घटना को देख मि...