मिर्जापुर, नवम्बर 9 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्टिंग क्लब सलामतपुर के तत्वाधान में दिन रात के अन्तर्जनपदीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सलामतपुर के खेल मैदान पर शुक्रवार की शाम किया गया। मुख्य अतिथि व युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह ने कबड्डी प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किए। प्रतियोगिता में कुल 28 टीमों ने भाग लिया। रात्रि में हुए फाइनल मुकाबले में गौरा कला वाराणसी की टीम ने खजुरौल की टीम को पराजित कर विजेता रही। तृतीय स्थान पर हरहुआ वाराणसी की टीम को सांत्वना पुरस्कार स्टील का ड्रम दिया गया। विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम को दस हजार रूपए एवं उपविजेता टीम को सात हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान अमरनाथ सिंह,दीपक सिंह, पंकज सिंह,किसन...