गंगापार, सितम्बर 16 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। खजुरी ग्राम पंचायत के लोगों को मतदाता सूची से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते महीने भर से किसी को यह तक नहीं पता कि यहां की बीएलओ कौन है और कहां है। अब तक न तो सरकारी विद्यालयों में और न ही अन्य स्थानों पर बीएलओ की उपस्थिति दर्ज हुई। ग्रामीणों का कहना है कि कई लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने बाकी हैं, वहीं कुछ लोगों की मृत्यु हो चुकी है जिनके नाम काटे जाने आवश्यक हैं। मतदाता जागरूकता और सूची सुधार का कार्य बीएलओ की जिम्मेदारी है, लेकिन नामित बीएलओ अब तक ग्राम पंचायत खजुरी में दिखाई नहीं दीं। इस संबंध में शिकायत खजुरी ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप पाठक की ओर से की गई है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही और भ्रष्ट...