आरा, अगस्त 29 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी अजय सिंह की ओर से पांच हजार श्रद्धालुओं को पवित्र स्थलों की यात्रा कराने का संकल्प निरंतर आगे बढ़ रहा है। शुक्रवार की शाम खजुरिया पंचायत के जुड़े गांव से बस के माध्यम से लगभग 70 श्रद्धालुओं का एक और जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ। बस को अजय सिंह के भतीजे धीरज सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित रहे। अब तक 1700 से अधिक श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर लौट चुके हैं। बड़हरा की जनता इस यात्रा को श्रद्धा और सेवा की अनमोल सौगात मान रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...