रामपुर, जून 22 -- थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने किसान पर चारपाई पर पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। बहनोई की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। खजुरिया क्षेत्र के धावनी बुजुर्ग कंचनपुर गांव निवासी किसान देवकी नंदन कश्यप किसानी करते है। वह शुक्रवार की रात अपने घर पर परिवार के साथ सोए थे। तड़के सुबह करीब चार बजे गांव के ही पप्पू धानों की रोपाई करने के लिए बुलाने उनके घर आए। उनके आने पर देवकी नंदन की पत्नी विमलेश ने उन्हें जब जगाने के कोशिश की तब वह नहीं उठे। तब उसकी पत्नी घबराते हुये अपनी सास मालदेई को बराबर वाले घर से बुलाकर लाई। परिजनों ने जब देवकी नंदन कश्यप को मृत हालात में देखा। तब परिजनों में चीख-पुकार मच गई। इसके बाद जिला बरेली थाना शीश...