रामपुर, नवम्बर 21 -- थाना क्षेत्र में नौ दिन पहले गायब हुए युवक का शव नदी किनारे मिला। ग्रामीणों ने जब शव देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर,परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगाया है। गुरुवार की सुबह खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बलखेड़ा के पास कुल्ली नदी के किनारे एक युवक का शव पड़ा था। शव काफी पुराना था और बदबू आ रही थी। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो कुछ देर में ही मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त ग्राम बलखेड़ा निवासी मदनलाल के बेटे वीर सिंह के रूप में की। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर रोते-बिलखते परिजन भी आ गए। परिजनों ने बताया कि वीर सिंह खेती-किसानी करता था। खजुरिया थाने में दर्ज थी गुमशुदगी 11 तारीख को वह अचानक घर से गायब हो ...