रामपुर, अगस्त 18 -- थाना क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रम्पुरा बुजुर्ग गांव मे श्रीकृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई। रविवार को रम्पुरा बुजुर्ग गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर से श्री कृष्ण की शोभमात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभयात्रा गांव के मंदिर से शुरु होकर रम्पुरा के मुख्य मार्ग पर होते हुये पईपुरा गांव पहुंची। शोभमात्रा का गांव में जगह जगह खड़े हुये महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओ ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभयात्रा में राधा कृष्ण के सुन्दर सुन्दर भजनों पर मुग्ध होकर नृत्य किया। इसके उपरान्त पईपुरा गांव से पुनः शोभा यात्रा मंदिर पर वापस पहुंची। जिसके वाद मंदिर पर ग्रामीणों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। शोभा यात्रा के दौरान थाना प्रभारी संजय कुमार ने मौजूद रहकर शोभयात्रा को सकुशल संपन्न कराया। इस मौके पर महेशपाल सिंद, नरेश सिंह,...