रामपुर, मई 27 -- कनकपुर की गौंटिया गांव में दुर्गा मंदिर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चलते सातवें दिन कथावाचक रीना शास्त्री ने श्रद्धालुओ को इंद्रियों को वश में करके अन्त में मोक्ष की प्राप्ति के प्रसंग को सुनाया। खजुरिया के कनकपुर की गौटिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चलते सातवें दिन हाथरस की कथावाचक रीना शास्त्री ने श्रद्धालुओं को अपनी इंद्रियों को बश में कर ईश्वर को प्राप्त करके जीवन के अन्त में मोक्ष को प्राप्त करने के बारे में बताते हुए कहा कि ईश्वर को प्राप्त करने के लिए हमें कोई भी तप एवं योग साधना की आवश्यकता नहीं है। बल्कि हमें अपनी इंद्रियों आंख, कान, नाक, मुँह को बश में करना अति आवश्यक है। जब हम ईश्वर की प्रार्थना करने के लिए बैठै तब हमें प्रार्थना के समय सब कुछ भूल जाना चाहिए। हमें अपने आन्तर...