रामपुर, अक्टूबर 2 -- खजुरिया, बिलासपुर। खजुरिया पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर दहेजलोभी ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव करसौला निवासी रामपाल द्वारा थाने में तहरीर सौंपी गई। जिसमें उसने बताया कि 21 नवंबर 2024 को उसने अपनी पुत्री शिवानी का विवाह बरेली जनपद के शीशगढ़ कस्बा के मोहल्ला गढ़ी निवासी प्रताप के साथ किया था। विवाह के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। बाद में पति समेत ससुरालियों द्वारा दहेज में बाइक को लेकर पुत्री को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कई बार पंचायतें होने के बावजूद ससुराल वाले नहीं माने। मायके वालों द्वारा बाइक देने से इंकार किया तो पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला द्वारा मायके वालों को अवगत कराने पर महिला के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस पर थानाध्यक्ष संजय स...