कुशीनगर, दिसम्बर 31 -- कुशीनगर। सोहसा मठिया क्षेत्र से होकर निकल रही खजुरिया नहर शाखा में मंगलवार की देर रात पानी आया। मंगलवार को किसान पानी आने पर फसलों की सिंचाई करने में जुट गए। नहर के किनारे किसान गेहूं ,सरसों गन्ना, मटर,मसूर आदि फसलों की बुवाई कर के नहर में पानी आने का इंतजार कर रहे थे । किसान मंटू राव, रमेश राव, प्रमोद शर्मा, ब्रजेश सिंह, राधेश्याम, रामकिसुन आदि का कहना है कि पानी आने से फसलों की सिंचाई शुरू हो गई है। सिंचाई विभाग कसया के अवर अभियंता दीपक कुमार ने सुबह सोहसा मठिया चौराहे पर पहुंचकर नहर का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...