कुशीनगर, दिसम्बर 8 -- कुशीनगर, हिटी। खजुरिया नहर शाखा में इन दिनों सिल्ट की सफाई का कार्य चल रहा है, लेकिन पापलेन मशीन से निकाली गई भारी मात्रा में मिट्टी को नहर की पश्चिमी पटरी पर ही ढेर कर दिया गया है। इससे पटरी पूरी तरह जाम हो गई है और किसानों का खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। खेतों में न तो कृषि यंत्र जा पा रहे हैं और न ही किसान पैदल आ-जा पा रहे हैं। इससे किसानों में नाराज़गी है। रामकोला ब्लॉक क्षेत्र से गुजरने वाली इस नहर शाखा पर सफाई कार्य चल रहा है। मशीन द्वारा निकाली गई सिल्ट को पटरियों पर फेंक दिया गया है। इससे गन्ना काटकर मिल तक पहुंचाने वाले किसानों की राह बंद हो गई है। इसके साथ ही सरसों और गेहूं की बुवाई के लिए ट्रैक्टर खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि बुवाई का समय निकल रहा है, लेकिन नहर पटरी पर पड़े ...