कुशीनगर, अक्टूबर 14 -- कुशीनगर। हेतिमपुर-गोबरही मार्ग पर महुआडीह स्थान के समीप खजुरिया नहर शाखा पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य बंद होने से राहगीर परेशान हैं। मुख्य सड़क पर स्थित नहर पुल के निर्माणाधीन होने से लोगों को दो से ढाई किलोमीटर का चक्कर लगाकर, नैकाछपरा, महुआडीह, मदरहा, हेतिमपुर आदि स्थानों पर पहुंचना पड़ रहा है। पुल का निर्माण कार्य नहर में पानी आने से तीन माह से रुका हुआ था। अब नहर में पानी बंद हुआ है, तो लोगों को आस जगी है कि पुल का निर्माण अब शुरु होगा। हेतिमपुर-गोबरही मार्ग पर खजुरिया नहर शाखा पर जल संसाधन और सिंचाई विभाग द्वारा साढ़े पांच मीटर चौड़ा पुल का निर्माण पिछले मई माह में शुरू कराया और जून के अंतिम सप्ताह में नहर में पानी आने के बाद पुल का निर्माण कार्य ठप हो गया। इससे गोबरही से हेतिमपुर और हेतिमपुर से गोबरही जाने क...