कुशीनगर, नवम्बर 5 -- कुशीनगर। गोबरही हेतिमपुर मार्ग पर महुआडीह लौंगरापुर गांव के पास खजुरिया नहर शाखा पर सिंचाई व जल संसाधन विभाग द्वारा पुल का निर्माण हो रहा था। नहर में पानी आने के बाद निर्माण रुक गया। नहर में पानी समाप्त होने के बाद ठेकेदार ने पुल के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया है। साथ ही आवागमन के लिए नहर में मिट्टी भर कर वैकल्पिक मार्ग भी बनाया गया है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन शुरू हुआ। इस मार्ग से प्रतिदिन महुआडीह लौंगरापुर, भरवलिया, नरकटिया, महूई बुजुर्ग, नैकाछपरा, परसौना बुजुर्ग, अमरपुर, नरकटिया, मदरहा, बेदौली महुआडीह सहित दर्जनों गावो के ग्रामीणों का आने जाने का यह मुख्य मार्ग है। पुल के बनने और आवागमन शुरू होने से लोगों को में हर्ष है। इस संबंध में एसडीओ सिंचाई विभाग कसया सुधीर कुमार ने कहा कि पुल का निर्माण शीघ्र ही पूरा कर...