कुशीनगर, दिसम्बर 31 -- कुशीनगर। हेतिमपुर-गोबरही मार्ग पर महुआडीह स्थान के समीप आवागमन को सुगम बनाने के लिए खजुरिया नहर शाखा पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाने का कार्य मई माह में शुरू कराया गया। अभी पुल के एप्रोच व रेलिंग के पूर्ण नहीं होने और नहर में पानी आने से यह मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया। राहगीरों को अब मार्ग परिवर्तित कर आना जाना पड़ रहा है। हेतिमपुर-गोबरही मार्ग पर महुआडीह स्थान गांव के पास खजुरिया नहर शाखा पर मई माह में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा पुराने पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण शुरू कराया गया। लेकिन जून माह में पानी आ जाने के बाद पुल अधूरा रह गया। इससे बरसात के दिनों में दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ी। 30 दिसंबर को नहर में पानी आने के दो रोज पूर्व ही विभाग द...