कुशीनगर, सितम्बर 18 -- कुशीनगर। महुआडीह स्थान के पास खजुरिया नहर शाखा पर सिंचाई विभाग द्वारा मई माह में पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया गया और जून माह के अंतिम सप्ताह में नहर में पानी आने से निर्माण रुक गया, तभी से पुल अधूरा पड़ा है। पुल के अधूरा होने से अनजान राहगीर रास्ता भटक कर इस मार्ग पर आते है तो वापस अधिक दूरी तय कर उनको जाना पड़ रहा है। मई माह में सिंचाई विभाग द्वारा हेतिमपुर गोबरही जाने वाले मार्ग पर महुआडीह स्थान गांव से होकर जा रही खजुरिया नहर पर पुराने पुल को तोड़ नया पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। लेकिन चार माह से पुल अधूरा है। वहीं हुआडीह नैकाछपरा, मदरहा, भरवलिया, नकहनी, पतया, भठही बाबू ,गोबरही, परसौना बुजुर्ग, लौंगरापुर, नरकटिया सहित दर्जनों गांवो के लोगों को हेतिमपुर व हाटा जाने का मुख्य मार्ग है। ग्रामीण महंथ यादव, राम कि...