रामपुर, जुलाई 7 -- खजुरिया क्षेत्र में ग्रामीण ताजियों को लेकर देर शाम तक करसौला कर्बला पहुंचे और प्रत्येक गांव के ताजिये निकाले गए। क्षेत्र के गांव इंटगा बैरमनगर , खजुरिया खुर्द, ऊधमपुर, कायमगंज, औरंगनगर खेड़ा, सराय, मोहम्मदपुर, कनकपुर, करसौला, अहरो, आदि तमाम गांव के ग्रामीण अपने अपने ताजियों लेकर करसौला कर्बला पहुंचे। करसौला करबला पर बड़े मेले का भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...