रामपुर, मई 20 -- संदिग्ध परिस्थितियों के चलते क्षेत्र के एक व्यक्ति की उत्तराखंड के काशीपुर शहर में मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव दलकी निवासी रामभरोसे सागर का पुत्र इंदरपाल सागर पराली से भूसा बनाने का काम करता है।परिजनों के अनुसार इंद्रपाल उत्तराखंड के काशीपुर शहर में पराली से भूसा बनाने गया था। वहां काम करते समय अचानक उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे पहले एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।मगर यहां उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। तबियत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।मगर उसने इलाज को लेकर जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उधर मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मृतक का शव लेने काशीपुर प...