मधुबनी, अक्टूबर 25 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मिथिला धार्मिक आयोजन के लिए ख्यातिलब्ध रहा है। मिथिला में अमूनन प्रतिवर्ष धार्मिक आयोजन होता है। इसी कड़ी में मधेपुर प्रखंड के खजुरा गांव स्थित ख्यातिप्राप्त राम-जानकी-हनुमान मंदिर पर इनदिनों मासिक संकीर्तन महायज्ञ में भक्ति की सरिता बह रही है। इसमें श्रद्धालुगण गोते लगा रहे हैं। आस्था, श्रद्धा व विश्वास का अप्रतिम पताका लहरा उठा है। बीते छह अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा को इस मासिक संकीर्तन महायज्ञ की भव्य शुरुआत कलश शोभायात्रा के साथ हुई थी। जबकि इस मासिक संकीर्तन महायज्ञ का समापन पांच नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन होगा। हनुमान मंदिर पर जारी इस संकीर्तन महायज्ञ में स्थायी तौर पर हरिनाम संकीर्तन के लिए करीब डेढ़ दर्जन लोगों को स्थायी तौर पर कीर्तन के लिए बुलाया गया है। जबकि गांव सहित दूर-दूर के गांवों...