मधुबनी, जुलाई 12 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल पर शुक्रवार दोपहर करीब पौने एक बजे एक बालिका को बेहोशी की हालत में लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ सालेहा खानम ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बालिका की मौत पहले ही हो चुकी थी। मृत बालिका खजुरा गांव निवासी श्रवण मुखिया की पुत्री नंदिनी कुमारी (13) बताई गई है। मृतका की मां शुभकला देवी ने बताया कि घर के सभी सदस्य खेत में काम करने बधार गए हुए थे। नंदिनी घर पर अकेले थीं। जब हमलोग खेत से वापस घर आए तो वह पलंग पर बेहोश थीं। उसके बाद उसे मधेपुर अस्पताल पर लाये। बालिका को जैसे ही चिकित्सक ने मृत घोषित किया कि माता शुभकला देवी सहित परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। बाद में परिजन शव लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...