महोबा, दिसम्बर 20 -- महोबा, संवाददाता। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लो ने कहा कि खजुराहो केवल एक पर्यटल स्थल नही है। यहां की ऐतिहासिक धरोहर, मंदिरों की शिल्पकला और वातावरण विश्व स्तर पर भारत की पहचान को मजबूत करते है। खजुराहो में फिल्म और सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा मिलना चाहिए। महोत्सव को युवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि महोत्सव से युवा कलाकारों को फिल्मी दुनियां में इंट्री का रास्ता खुलेगा। खजुराहो में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सदाबहार अभिनेत्री पूनम ढिल्लो ने युवा कलाकारों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज का सिनेमा नई सोच, नए विषयों और तकनीक के साथ आगे बढ़ रहा है। जो स्वागत योग्य है। युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि कला, अभिनय और रचनात्मकता के क्षेत्र में मेहनत और अनुशासन ही सफलता की ...