हरदोई, नवम्बर 6 -- सुरसा। क्षेत्र के खजुरहरा मजरा भूड़पुरवा गांव में बुधवार की रात एक अधेड़ ने गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भूड़पुरवा गांव निवासी रामचरन बुधवार की दोपहर घर से निकले थे पर देर रात तक नहीं लौटे, जब वह घर नहीं आए तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों ने देखा कि गांव के बाहर पश्चिम दिशा में एक पेड़ से रामचरन का शव अंगौछे के सहारे लटक रहा है। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े बेटे विद्याप्रकाश ने बताया कि पिता देर तक घर नहीं लौटे थे। इसलिए परिवार के लोग खोज में निकले, तभी यह हादसा सामने आया। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक नशे का आदी था। लंबे समय से मानसिक तनाव में रहता था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर...