हरदोई, दिसम्बर 21 -- सुरसा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत खजुरहरा में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाई गई पानी की टंकी आज भी लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम साबित हो रही है। करोड़ों रुपये की लागत से बनी यह योजना वर्षों बाद भी सुचारू रूप से संचालित नहीं हो सकी है। जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के तहत वर्ष 2016-17 में ग्राम पंचायत खजुरहरा को दो जोन में विभाजित कर लगभग 5 करोड़ 58 लाख 46 हजार रुपये की लागत से दो अलग-अलग पानी की टंकियों का निर्माण कराया गया था। इसके साथ ही ग्राम सभा के सभी मजरो में पाइपलाइन बिछाई गई और घर-घर कनेक्शन भी किए गए। उस समय ग्रामीणों में शुद्ध पेयजल मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही ने इस योजना को अधर में लटका दिया। स्थिति यह है कि जोन-1 के कई...