अल्मोड़ा, जून 24 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड प्रांत के चार दिवसीय प्रांत अभ्यास संपन्न हो गया। यह कार्यक्रम 20 से 23 जून तक राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा रुद्रप्रयाग में संपन्न हुआ। इसमें प्रदेश भर से 250 से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। बागेश्वर की सभी इकाइयों से 13 कार्यकर्ताओं ने अभ्यास वर्ग में प्रतिभाग किया। बागेश्वर के युवाओं को प्रमुख जिम्मेदारी मिली। अभाविप के इस चार दिवसीय अभ्यास वर्ग में विभिन्न विषयों जैसे सैद्धान्तिक भूमिका, अभाविप का इतिहास, विकास, कार्यपद्धति व संगठन-बैठक प्रवेश एवं संपर्क आदि विषयों पर विधिवत सत्र चले। इस अभ्यास वर्ग में अखिल भारतीय अधिकारियों एवं क्षेत्रीय अधिकारियों का भी प्रवास रहा,जिन्होंने अभ्यास वर्ग में प्रांत भर के जिले एवं विभाग की नवीन कार्यकारिणीयों की घोषणा की। इसमें बागेश्वर ज़िल...