बरेली, जनवरी 30 -- यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ठगों के कारनामे से पुलिस भी अचरज में पड़ गई। दरअसल ठग कंपनी ने पहले मौलवी बनकर जिन्न से बात करने का झांसा दिया, फिर खेत में दबा खजाना मिलने लालच दिया। ठगों ने पहले 4.28 लाख रुपये ठगे और फिर मौलवी का फर्जी मर्डर तक करा दिया। फिर पुलिस से बचने के लिए शख्स ने 6 लाख रुपये मांगे। इस बीच मोहनलाल ने भतीजे को पूरी घटना बता दी। जिससे दोबारा ठगी से बच गए। बदायूं के वजीरगंज के बरौर के रहने वाले मोहनलाल ने पुलिस को अपने साथ हुई ठगी की घटना बताई तो वह किसी फिल्मी कहानी जैसी लगी। मोहनलाल, वह एक माह पहले सेटेलाइट आए थे। वहां उनकी मुलाकात भूरा खां से हुई। उसने मोहनलाल को देखते ही कहा था कि वह बहुत परेशान लग रहा है। साथ ही आश्वासन दिया कि एक मौलवी है जो जिन्न बुलाकर हर तरह ...