संभल, जुलाई 11 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खजरा-खाकम में जहरीले कीड़े के काटने से कक्षा तीन के 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। वहीं परिजन बिना किसी कार्रवाई के छात्र के शव को गांव ले गए। गुरुवार को शाम छह बजे करीब गांव खजरा खाकम निवासी कक्षा तीन 10 वर्षीय अंकित पुत्र महानंदन को घर में ही किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। जानकारी होने पर परिजन छात्र को झाड़-फूंक के चक्कर में किसौली ले गए। किसौली में कोई लाभ न मिलने पर गंभीर हालत में परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। सीएचसी पर उपचार के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पिता महानंदन ने बताया कि उसका दस वर्षीय बेटा अंकित कक्षा तीन में पढ़ता था। गुरुवार को शाम ...