गोरखपुर, अप्रैल 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। खजनी इलाके से गहने और कपड़े के साथ चार महीने पहले भागी दुल्हन का अभी कुछ पता नहीं चला कि गीडा इलाके से भी उसी तरह की एक घटना सामने आने के बाद पुलिस ने इसे एक गिरोह मानकर जांच शुरू कर दी है। गीडा मामले में केस दर्ज कर आरोपित दुल्हन की तलाश कर रही है। फिलहाल इस गिरोह में वह महिलाएं शामिल बताई जा रही हैं जो गरीब लड़कियों की या तो शादी कराती हैं या फिर उन्हें लुटेरी दुल्हन की ट्रेनिंग देती हैं। रामगढ़ताल इलाके में भी इसी तरह की एक महिला पर मुकदमा दर्ज है पर वह भी अभी तक पकड़ी नहीं गई है। दरअसल, हरियाणा रोहतक के सुरेंद्र कुमार से शादी का झांसा देकर सवा लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया। रोहतक के मकड़ौलीं गांव निवासी 41 वर्षीय सुरेंद्र कुमार को शादी की इच्छा जताने पर उसकी मुंहबोली बहन कुलदीप कौर न...