गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए उनका इलाज चल रहा है। मारने वाले युवक की पहचान रमाशंकर निवासी पटहेरवा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। घायल साहिल हुसैन पुत्र साहब हुसैन कुशीनगर ,आशीष शर्मा पुत्र जय नारायण शर्मा निवासी कटिया थाना कटिया जनपद गोपालगंज, बिहार,पूनम शर्मा पत्नी शिवाजी शर्मा निवासी फाजिलनगर जनपद कुशीनगर , मंजू देवी पत्नी जितेंद्र शर्मा निवासी तुर्कपैट्टी जनपद कुशीनगर, रेनू शर्मा पत्नी रमाशंकर, आयुष शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा (उम्र करीब 14 वर्ष),अदिति शर्मा पुत्री शिवाजी शर्मा (उम्र 5 वर्ष) निवासीगण पटहेरवा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। सभी लोग चार पहिया वाहन (अर्टिगा) UP52 BH3555 वाहन से आ रहे थे। ट्रक ने टक्कर मार दिया था।

हिंदी हिन्द...