गोरखपुर, दिसम्बर 25 -- हरनही। खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय युवती को एक युवक बहला-फुसलाकर घर से भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे उनके गांव का ही निवासी युवक संजय प्रसाद उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया। उस समय युवती घर में अकेली थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य खेत में काम करने गए थे। युवती के घर से चले जाने के बाद परिजनों ने आरोपी युवक के दोनों मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों फोन स्विच ऑफ बताए जा रहे थे। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि युवती घर में रखे गहने और करीब पांच हजार रुपये नकद भी अपने साथ ले गई है।...