महाराजगंज, अप्रैल 29 -- बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा टोला लेदवा निवासी दो युवक बाइक से वाराणसी जा रहे थे। गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर बजरा के पास रविवार की रात दोनों डंफर की चपेट में आ गए। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों को जिला अस्पताल संतकबीर नगर में भर्ती कराया। वहां हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में उपेंद्र (30) को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रात में मौत की खबर घर पहुंचते ही घर में मातम पसर गया। मृतक उपेंद्र पेंटिंग का काम करता था। उसके एक बेटी व एक बेटा हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना...