गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोला बाजार में दो नवंबर को गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में शुरू हुआ विवाद अब खजनी तक पहुंच गया। मंगलवार शाम सोशल मीडिया पर खुलेआम चुनौती देने के बाद दोनों पक्षों में भिड़ंत की तैयारी की खबर मिलते ही खजनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में ले लिया, जबकि कई लोग मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा युवकों का एक ग्रुप 20 गाड़ियों और असलहों के साथ पहुंच गया था। जानकारी के मुताबिक, गोला बाजार में दुर्गेश मदन यादव व उनके सहयोगियों की ओर से 108 गरीब कन्याओं का विवाह कराया गया था। इस कार्यक्रम में यूट्यूबर लोकगायक संजय यादव को आमंत्रित किया गया था। आरोप है कि मंच पर अश्लील गीत गाने को लेकर आयोजक ने उन्हें थप्पड़ मारकर मंच से नीचे उतार दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों में सोशल मीडिया पर...