गोरखपुर, मई 6 -- हरनही। खजनी तहसील क्षेत्र के 12 गांवों में पहुंचे नोडल अधिकारियों ने किसानों के अंश निर्धारण का कार्य किया। गांवों में किसानों की खतौनी में दर्ज सहखातेदारों के अंश निर्धारित करने के लिए तहसीलों में राजस्व विभाग ने अभियान चला कर कार्य किए गए थे, किंतु खजनी तहसील के गांवों में कार्य पूर्ण नहीं हो पाया था। बीते दिनों जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश की समीक्षा बैठक में 2 मई 2025 को तहसील खजनी के अंश निर्धारण के कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में असंतोष व्यक्त किया गया था। तहसील खजनी में अंश निर्धारण 76.20 प्रतिशत पाया गया। जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी व क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व ग्राम समिति की उपस्थिति में खुली बैठक (कैम्प के माध्यम से) में अंश निर्धारण का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया था। विभिन्न ग...