बांदा, सितम्बर 6 -- बांदा। संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने के लिए शुक्रवार को अभ्यर्थियों का सैलाब रोडवेज बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थी खचाखच भरी बसों और ट्रेनों से रवाना हुए। अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ने से कई बसों में पैर रखने की जगह तक नहीं रही। ट्रेन के डिब्बों में भी अभ्यर्थियों की खासी भीड़ नजर आई। अभ्यर्थियों का कहना था कि परीक्षा केंद्र दूर-दराज जिलों में आवंटित होने से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अभ्यर्थी शिवम ने कहा कि हमें परीक्षा देने का उत्साह तो है, लेकिन बस और ट्रेन की स्थिति ने सफर को बेहद मुश्किल बना दिया है। प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में छात्रों की भीड़ ने यात्रियों को भी परेशान किया। बता द...